दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी सहित विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि ईडी भाजपा और केंद्र सरकार के इशारे पर विपक्षी दलों के नेताओं पर राजनैतिक कारणों से कार्रवाई कर रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि जांच एजेंसी ईडी भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।