दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी सहित विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि ईडी भाजपा और केंद्र सरकार के इशारे पर विपक्षी दलों के नेताओं पर राजनैतिक कारणों से कार्रवाई कर रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि जांच एजेंसी ईडी भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
भाजपा के सत्ता में आने के बाद ईडी के 95 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भाजपा के 2014 में सत्ता में आने के बाद से ईडी के द्वारा जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है उसमें 95 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं।

प्रतीकात्मक और फाइल फोटो