दिल्ली चुनाव 2025 सोशल मीडिया पर भी लड़ा जा रहा है। इसमें आम आदमी पार्टी बाजी मारते हुए दिख रही है। इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक, ट्विटर (एक्स) पर आर्टिफिशल इंटेलीजेंस की मदद से तैयार आप का प्रचार अभियान जबरदस्त है। इनकी विशेषता है कि ये आपको आकर्षित करते हैं।
धारावाहिक या फिल्म के दृश्य तो जस के तस उठाए गए हैं लेकिन उन पर सिर्फ दूसरी आवाज ही नहीं चस्पा की गई बल्कि इन पात्रों के बोलने के लब-ओ-लहजे यानी लिपसिंक का भी इस आवाज से मेल बिठाया गया है। यही वह काम है जिसके लिए एआई की मदद ली गई है। दोनों ही पार्टियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर जाएं तो आपको ऐसे ढेर सारे वीडियो मिल जाएंगे।