वीडियो के जरिए निकाले गए इस फोटो में बिभव कुमार को केजरीवाल के साथ देखा जा सकता है
पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ) एमके मीणा ने मीडिया को बताया था कि "कुछ देर बाद सांसद मैडम (स्वाति मालीवाल) पुलिस स्टेशन आईं। हालांकि, वह यह कहकर चली गईं कि वह बाद में शिकायत देंगी। लेकिन वो शिकायत कभी नहीं मिली।" एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कॉल मालीवाल के मोबाइल नंबर से आई थी।