एमसीडी यानी दिल्ली नगर निगम को दिल्ली की सबसे छोटी सरकार कहा जाता है लेकिन इस छोटी सरकार ने बड़ों-बड़ों के मुख से नकाब उठा दिया है। इस छोटी सरकार की सत्ता हासिल करने के लिए जिस तरह से पापड़ बेले जा रहे हैं, उससे नैतिकता का जनाजा निकलता नजर आ रहा है और हर कदम संविधान को अपनी जेब में रखने की हिमाकत भी दिखाई दे रही है। बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी तक सभी एमसीडी के इस हमाम में नंगे हो गए हैं।
एमसीडी के हमाम में बीजेपी/आप सभी नंगे हो गए!
- दिल्ली
- |
- |
- 29 Mar, 2025

सत्ता के लिए राजनीतिक दल किस स्तर तक गिर सकते हैं, एमसीडी यानी दिल्ली नगर निगम का चुनाव उसका सबसे बड़ा प्रमाण है। किस राजनीतिक दल का नाम लें। कोई किसी से कम नहीं। शुचिता, मर्यादा, ईमानदारी, भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली की बात करने वाले बहुत घटिया राजनीति पर उतर आए हैं।