दिल्ली में कई महीने तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन को लेकर ‘कभी हाँ, कभी ना’ की स्थिति बनी रही। कई कोशिशों के बावजूद दोनों के बीच अब तक गठबंधन नहीं हो सका है। अब यह लगभग तय हो गया है कि कांग्रेस और ‘आप’ दिल्ली में अपने-अपने दम पर ही चुनाव लड़ेंगे। ‘आप’ तो पहले ही सातों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। कांग्रेस ने भी 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं और 3 सीटों पर अभी माथापच्ची चल रही है।