loader
फ़ाइल फोटो

कांग्रेस ने श्रमिकों के लिए की श्रमिक न्याय गारंटी की घोषणा की है

कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को श्रमिक न्याय गारंटी की घोषणा की है। इसकी घोषणा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि शुरू से कांग्रेस मजदूरों और श्रमिकों की पार्टी रही है। आजादी से पहले से ही कांग्रेस पार्टी श्रमिकों की आवाज रही है। आजादी के बाद श्रमिकों की बेहतरी और उनके हित के लिए कांग्रेस कई कानून लाई।
न्यूनतम मजदूरी का कानून, फैक्ट्री एक्ट, ईएसआई एक्ट, मनरेगा , ईपीएफ एक्ट जैसे कई कानून कांग्रेस सरकार के समय में आएं लेकिन पिछले 10 वर्ष में हमने देखा कि कैसे मोदी सरकार ने एक - एक  कर मजदूरों और श्रमिकों के लिए बने सभी कानूनों और नीतियों को कमजोर किया। आज देश में मजदूरों की हालत बहुत खराब है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को कमजोर वर्गों के लिए कोई दिलचस्पी नहीं है। कांग्रेस पार्टी का कर्मचारियों की भलाई को प्राथमिकता देने का ट्रैक रिकॉर्ड है। हमने यह तय किया है कि हम इसे भविष्य में फिर से करेंगे।
कांग्रेस श्रमिकों के फायदे के लिए जितने क़ानून लाई थी, मोदी सरकार ने नया लेबर कोड लाकर उन सभी प्रावधानों को बारी -बारी कमजोर किया।
इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आज कांग्रेस पार्टी श्रमिक न्याय गारंटी की घोषणा करने जा रही है। इसके पांच महत्वपूर्ण बिंदु है।
इसमें पहला स्वास्थ्य का अधिकार है। इसके तहत कांग्रेस श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य अधिकार का क़ानून बनाने की गारंटी देती है।
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी असंगठित क्षेत्र और अपंगता के शिकार लोगों के लिए ज़रूरी मुफ्त स्वास्थ्य जांच, मुफ्त इलाज, दवाओं का इंतजाम, सर्जरी सहित उनके पुनर्वास के इंतजाम की गारंटी देती है। 
उन्होंने कहा कि श्रमिकों को हमारी दूसरी गारंटी श्रम का सम्मान है। कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 400 रुपये प्रति दिन करेगी, जो मनरेगा श्रमिकों के लिए भी लागू होगी। 
हमारी तीसरी गारंटी शहरी रोजगार गारंटी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी क़ानून लाएगी। इसके तहत सार्वजनिक आधारभूत संरचना बनाने, शहरों को जलवायु के अनुसार ढालने और सामाजिक सेवा तंत्र को और मजबूत बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा हम श्रमिकों के लिए समाजिक सुरक्षा की गारंटी लाए  हैं। हमारी सरकार बनने पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा का प्रावधान होगा। 
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि श्रमिकों को हमारी गारंटी का 5 वां बिंदु सुरक्षित रोजगार की गारंटी है‌। 
हमारी सरकार बनने पर मोदी सरकार द्वारा पारित श्रमिक विरोधी लेबर कोड की समीक्षा की जायेगी। श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए उचित संशोधन की भी हम गारंटी देते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्य सरकारी कार्यों में रोज़गार के लिए ठेका प्रथा को बंद करेगी।ठेके पर मजदूरी केवल आखिरी विकल्प होगी, जिससे श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के लिए भी ठेके आधारित रोजगार में सामाजिक सुरक्षा के न्यूनतम मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस शहरी क्षेत्रों के लिए एक रोजगार गारंटी अधिनियम लाएगी, जिसमें सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण पर जोर दिया जाएगा। 
कांग्रेस ने कहा है कि वह आदिवासी समाज के लोगों को आदिवासी वन अधिकारों के संरक्षण की गारंटी देती है। वन अधिकार कानून के सभी लंबित दावों को एक साल के भीतर हल करने और 6 महीने में खारिज किए गए दावों की समीक्षा के लिए कांग्रेस एक पारदर्शी प्रक्रिया आरंभ करने की गारंटी देती है। कांग्रेस लघु वन उपज के लिए एमएसपी गारंटी भी बढ़ाएगी। 
साथ ही वन संरक्षक संशोधन अधिनियम और भूमि अधिग्रहण अधिनियम के सभी ऐसे संशोधनों को वापस लेगी जो कि आदिवासी विरोधी हैं। कांग्रेस इस बात की भी गारंटी देती है कि वह एससी एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा बढ़ाने के लिए एक संविधान में संशोधन के लिए बिल लाएगी। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें