दिल्ली फिर गैस चैंबर बन गई है। हवा में ज़हर इतना कि साँस लेना भी खतरे से खाली नहीं। शनिवार सुबह राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 355 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। दिल्ली के कई इलाकों और एनसीआर में भी हालात बुरे हैं। कुछ स्वतंत्र मॉनिटरिंग एजेंसियों के मुताबिक, कल दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 727 तक था, लेकिन सरकारी एजेंसी CPCB के आँकड़ों में यह स्तर 312 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। इस वजह से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है, लेकिन सरकार अब भी खामोश है।