दिल्ली विधानसभा चुनाव में ज़बरदस्त जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ ही मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली। लेफ़्टिनेंट गर्वनर अनिल बैजल ने उन्हें शपथ दिलाई। रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में दिल्लीवासी पहुँचे। प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण दिया गया, लेकिन वह शामिल नहीं हो पाए। वह आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।
अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
- दिल्ली
- |
- 16 Feb, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव में ज़बरदस्त जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

केजरीवाल इससे पहले 2015 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। तब उन्हें दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली थी और उन्होंने पाँच साल का कार्यकाल पूरा किया। इससे पहले दिसंबर 2013 के चुनाव में 28 सीट जीती थी और कांग्रेस के समर्थन से उन्होंने सरकार बनाई थी। हालाँकि तब 49 दिन ही उनकी सरकार चल पाई थी और अप्रैल 2014 में उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था। तीसरी बार दिल्ली के सीएम बने केजरीवाल ने आज कहा कि 'यह मेरी जीत नहीं, बल्कि सभी दिल्लीवासियों की जीत है। यह बिल्कुल मायने नहीं रखता कि आपने किसे वोट दिया, अब सभी दिल्ली वाले मेरा परिवार हैं। मैं सभी के लिए काम करूँगा, चाहे वे किसी दल, धर्म, जाति या समाज के किसी तबक़े के हों।'