दिल्ली विधानसभा चुनाव में ज़बरदस्त जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ ही मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली। लेफ़्टिनेंट गर्वनर अनिल बैजल ने उन्हें शपथ दिलाई। रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में दिल्लीवासी पहुँचे। प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण दिया गया, लेकिन वह शामिल नहीं हो पाए। वह आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।