राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में 1,000 को पार कर गए हैं। बुधावार को 24 घंटे में दिल्ली में इस बीमारी के 1,009 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही शहर में सक्रिय मामले अब 2,641 हो गए हैं और सकारात्मकता दर 5.70 प्रतिशत हो गई है। पॉजिटिविटी दर से मतलब है कि हर 100 जाँच किए गए लोगों में से कितने लोग संक्रमित पाए जाते हैं। सामान्य तौर पर माना जाता है कि पॉजिटिविटी दर 5 फ़ीसदी से ज़्यादा होने पर स्थिति ख़राब रहती है।