दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कल बुधवार 5 फरवरी को मतदान है। मंगलवार को दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उससे पहले सोमवार की रात को कालकाजी में बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बेटे और अन्य रिश्तेदारों पर झुग्गी झोंपड़ी बस्ती में जाकर मतदाताओं को धमकाने का आरोप है। दिल्ली के अन्य हिस्सों से भी पैसे बांटने, शराब बांटने के वीडियो मतदान से एक दिन पहले तक आये हैं। बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप लगाये हैं।
दिल्ली चुनाव 2025ः क्या निष्पक्ष वोटिंग हो पाएगी, ईवीएम धांधली से कैसे निपटेंगे
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान बुधवार 5 फरवरी को होगा। मतदान से पहले जिस तरह आखिरी दिन पैसे बांटने, शराब बांटने से लेकर मतदाताओं को धमकाने के आरोप लगे हैं। चुनाव आयोग और ईवीएम को लेकर तमाम शक अभी भी बने हुए हैं। ऐसे में क्या निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद की जा सकती है।
