सीबीआई ने केजरीवाल सरकार के द्वारा लाई गई और फिर वापस ली गई आबकारी नीति के मामले में अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चौंकाने वाली बात है कि चार्जशीट में दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। लेकिन जांच एजेंसी ने कहा है कि सिसोदिया के खिलाफ जांच चल रही है।
आबकारी मामला: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, सिसोदिया का नाम नहीं
- दिल्ली
- |
- 25 Nov, 2022
चार्जशीट में कुल 7 लोगों के नाम हैं। इसमें आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन विभाग के प्रभारी विजय नायर और हैदराबाद के कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली का भी नाम है। इसके अलावा चार्जशीट में शराब कारोबारी समीर महेंद्रू, बोइनपल्ली के सहयोगी अरुण पिल्लई, मुथु गौतम और दो सरकारी कर्मचारियों का भी नाम शामिल है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई के विशेष जज एमके नागपाल के सामने चार्जशीट दाखिल की गई है।
बताना होगा कि नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में पिछले कई महीनों से जबरदस्त बवाल चल रहा है। इस मामले में मनीष सिसोदिया के सहयोगी और कारोबारी दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बने थे।