दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर जारी घमासान और आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदे जाने के आरोपों के बीच दिल्ली में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। सत्र के दौरान विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने खोखा-खोखा 20 खोखा के नारे लगाए तो जवाब में विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों ने भी नारेबाजी की। एक खोखे का मतलब एक करोड़ होता है।