दिल्ली में नागरिकता क़ानून को लेकर हुई हिंसा को लेकर ऐसी कई ख़बरें सामने आ रही हैं जिनमें लोगों को उनका मज़हब पूछकर निशाना बना गया। इस दौरान कई जगह नेताओं के भड़काऊ भाषणों के कारण माहौल ख़राब होने की ख़बरें आईं। कई जगहों पर कट्टर और नफ़रती नारे लगाये गये, दुकानों-गाड़ियों में आग लगाई गई और बेकसूर लोगों को नफ़रत का शिकार बनाया गया।
दिल्ली हिंसा: मज़हब पूछकर बनाया गया लोगों को निशाना!
- दिल्ली
- |
- 26 Feb, 2020
तीन दिन तक दिल्ली के जलने के बाद पुलिस होश में आई और तब उसने उपद्रवियों को खदेड़ा। इस दौरान उन्मादी नारों की वजह से भी दिल्ली का माहौल ख़राब हुआ।

न्यूज़ वेबसाइट ‘द वायर’ ने हिंसा के दौरान ज़मीन पर उतरकर स्थिति का जायजा लिया है। वेबसाइट के मुताबिक़, मंगलवार को मौजपुर-बाबरपुर चौक पर बीजेपी नेता जयभगवान गोयल हिंदुत्ववादियों के साथ खड़े थे। गोयल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा - ‘अगर यहां रहना है, तो खड़ा होना होगा।’ गोयल के एक समर्थक ने कहा - ‘हम चारों तरफ़ से मुसलिमों से घिरे हुए हैं। अगर अपने आप को बचाना है तो लड़ना होगा।’ इस दौरान वहां ‘जय श्री राम’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगे। गोयल के साथ वहां लगभग 100 लोग मौजूद थे।