दिल्ली में नागरिकता क़ानून को लेकर हुई हिंसा को लेकर ऐसी कई ख़बरें सामने आ रही हैं जिनमें लोगों को उनका मज़हब पूछकर निशाना बना गया। इस दौरान कई जगह नेताओं के भड़काऊ भाषणों के कारण माहौल ख़राब होने की ख़बरें आईं। कई जगहों पर कट्टर और नफ़रती नारे लगाये गये, दुकानों-गाड़ियों में आग लगाई गई और बेकसूर लोगों को नफ़रत का शिकार बनाया गया।