राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शनिवार सुबह तक शहर को पानी-पानी कर दिया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश, गरज के साथ बौछारें और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है। इस बारिश ने कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा कर दी, जबकि जैतपुर में एक इमारत के ढहने से कम से कम आठ लोग फंस गए। कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया। बारिश से पैदा हुए हालात को देखकर लग रहा है कि दिल्ली सरकार और एमसीडी ने इससे निपटने की कोई तैयारी नहीं की थी। तमाम चैनलों के रिपोर्टर सड़कों पर भरे पानी में उतरकर या साइकल चलाकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं।