दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के एक डॉक्टर को चिकित्सा उपकरणों को बदलने और संस्थान को बदनाम करने के आरोप में अस्पताल प्रशासन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। डॉक्टर का नाम पीयूष पुष्कर सिंह है और वह आर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के छात्र भी हैं।
हिंदू राव अस्पताल की ख़ामियां दिखाने, पीपीई किट बांटने पर डॉक्टर बर्खास्त
- दिल्ली
- |
- 17 Apr, 2020
दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के एक डॉक्टर को चिकित्सा उपकरणों को बदलने और संस्थान को बदनाम करने के आरोप में अस्पताल प्रशासन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

डॉ. पीयूष हाल ही में अस्पताल की कई ख़ामियों को सोशल मीडिया के जरिये सामने लाए थे। डॉ. पीयूष ने दावा किया था कि उन्होंने एक एनजीओ से पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट और फ़ेस शील्ड ख़रीदकर डॉक्टर्स के बीच बांटे थे।