प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम गुरुवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। रात नौ बजे के करीब उसने पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम ने केजरीवाल के आवास पर उनके कर्मचारियों को सूचित किया कि उनके पास विवादित दिल्ली शराब नीति (अब रद्द हो चुकी) मामले में उनके खिलाफ सर्च वारंट है। यह घटनाक्रम दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा शराब नीति घोटाला मामले में ईडी द्वारा जारी समन के संबंध में केजरीवाल को गिरफ्तारी से किसी भी राहत से इनकार करने के कुछ घंटों बाद आया। ईडी के एक दर्जन अधिकारी करीब तीन घंटे तक केजरीवाल के आवास में रहे। नौ समन के बावजूद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से जब केजरीवाल को राहत नहीं मिली तो ईडी ने रात को ही कार्रवाई कर दी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार रात को सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने की कोशिश की। उनकी कानूनी टीम ने मामले पर तत्काल लिस्टिंग और सुनवाई की मांग की। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप शुक्रवार सुबह आइए। तब सुनवाई हो सकती है। इसके बाद ईडी का रास्ता साफ हो गया। केजरीवाल के घर के बाहर और अन्य स्थानों पर भारी संख्या में आप कार्यकर्ता ईडी छापे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। केजरीवाल के घर के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है।
हालांकि हाईकोर्ट ने इस मामले की अगली तारीख 22 अप्रैल दी है, लेकिन ईडी ने उसका इंतजार नहीं किया और वो गुरुवार शाम को ही केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई। दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने घटनाक्रम पर टिप्पमी करते हुए कहा- ''यह साफ है कि ईडी और उनके आका बीजेपी अदालतों का सम्मान नहीं करते। अगर ऐसा होता तो वे आज (गुरुवार) ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने नहीं आते। यह एक राजनीतिक साजिश है और वे यहां अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने आए हैं...।"
ईडी अधिकारियों ने कहा कि वे मामले में समन देने के लिए केजरीवाल के आवास पर गए थे। हालाँकि, रिपोर्टों में कहा गया है कि अधिकारियों के पास सर्च वारंट था और केजरीवाल के आवास पर छापेमारी चल रही थी। खबर ये भी थी कि केजरीवाल से पूछताछ हो सकती है। मुख्यमंत्री पिछले साल से एजेंसी के कई समन में शामिल नहीं हुए हैं।
दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर के आसपास बैरिकेडिंग की। अधिकारियों के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं। दिल्ली पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी तैनात हैं। सूत्रों ने कहा कि ED टीम में 12 अधिकारी शामिल हैं और वे तलाशी वारंट के साथ आवास के अंदर हैं और केजरीवाल और उनके परिवार के फोन जब्त कर लिए गए हैं।
आप नेता सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल के घर में घुसने नहीं दिया गया। सौरभ ने कहा- मोदी जी को केजरीवाल जी से डर लगता है। पूरे देश में केजरीवाल जी ही मोदी के एकमात्र विकल्प हैं। केजरीवाल जी को तो गिरफ़्तार कर लोगे लेकिन हर शहर, गाँव, क़स्बे में केजरीवाल जी की जो सोच पैदा होगी, उसे कैसे गिरफ़्तार करोगे? सौरभ भारद्वाज ने कहा- "जिस तरह से पुलिस सीएम के घर के अंदर है और किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है, उससे लगता है कि सीएम आवास पर छापा मारा गया है। ऐसा लगता है कि सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी है।"
केजरीवाल के आवास के बाहर गुरुवार रात को कार्यकर्ताओं और मीडिया की भीड़
क्या है मामला