मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब तक 219 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 108 लोग वे हैं, जिन्हें मरकज़ निज़ामुद्दीन से बाहर निकाला गया है। उन्होंने कहा कि इस वायरस के कारण दिल्ली में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और इनमें से मरकज़ निज़ामुद्दीन से निकाले गये 2 लोग भी शामिल हैं।
ऑटो, ई-रिक्शा, आरटीवी, टैक्सी चलाने वालों के खाते में डालेंगे 5 हज़ार रुपये: केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- 2 Apr, 2020
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब तक 219 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 108 लोग वे हैं, जिन्हें मरकज़ निज़ामुद्दीन से बाहर निकाला गया है।

केजरीवाल ने कहा, ‘मरकज़ निज़ामुद्दीन से 2346 लोगों को निकाला गया था, जिसमें से 1810 को क्वरेंटीन में और 536 लोगों को अस्पतालों में भेजा गया है। इन सभी लोगों के टेस्ट करवाये जा रहे हैं और हो सकता है कि इनमें से कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हों।’