सीबीआई आज जब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी करने पहुँची तो आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर तीखा हमला किया। इसने कहा है कि दिल्ली सरकार के काम की तारीफ़ दुनिया भर में हो रही है इसलिए छापा मारा गया है। आप के इस दावे पर बीजेपी ने यह कहकर आरोप लगाया कि आप ने यह 'पैड न्यूज़' छपवाया है। बहरहाल, इस पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने बयान जारी किया है। अखबार के प्रवक्ता निकोल टाइलर ने एनडीटीवी को बताया, 'दिल्ली की शिक्षा प्रणाली में सुधार के प्रयासों के बारे में हमारी रिपोर्ट निष्पक्ष, ऑन-द-ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आधारित है और शिक्षा एक ऐसा मुद्दा है जिसे द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कई वर्षों से कवर किया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रकारिता हमेशा स्वतंत्र है, राजनीतिक या विज्ञापनदाता के प्रभाव से मुक्त है।'
दिल्ली मॉडल की न्यूयॉर्क टाइम्स में तारीफ़ तो CBI भेज दी : केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- 19 Aug, 2022
अरविंद केजरीवाल की पार्टी आख़िर क्यों आरोप लगा रही है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिलने की वजह से केंद्र ने मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई भेजी? जानिए बीजेपी का प्रत्यारोप।

इससे पहले आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में काम को लेकर एक ख़बर छपने का हवाला देते हुए कहा है कि 'जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी।' उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स के एक पेज को ट्वीट किया है। हालाँकि, साझा किए गए अख़बार के ईपेपर पर 18 अगस्त की तारीख लिखी हुई है।