दिल्ली बीजेपी की ओर से धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाए जाने की मांग का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सैद्धांतिक रूप से वह बीजेपी की इस मांग से सहमत है। बता दें कि दिल्ली बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाए जाने की मांग की है।
लाउड स्पीकर विवाद: बीजेपी की मांग से क्यों सहमत है आप?
- दिल्ली
- |
- 4 May, 2022
धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाए जाने की बीजेपी की मांग से आम आदमी पार्टी क्यों सहमत है? क्या उसे डर है कि इस मामले में बीजेपी की राजनीतिक चाल में फंसकर उसे सियासी नुकसान हो सकता है?

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने इस संबंध में उपराज्यपाल को पत्र लिखा है तो आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से यह मांग की है।
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह धर्म और आस्था से परे होकर धार्मिक संस्थानों और धार्मिक केंद्रों से लाउड स्पीकर हटाए जाने की राय से सहमत है। हालांकि उसने बीजेपी से कहा है कि यह मुद्दा दिल्ली पुलिस के अधिकार क्षेत्र का है और दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन काम करती है इसलिए बीजेपी इस मामले में खुद ही दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने के लिए कहे।