दिल्ली में एक शख्स ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के घर में मंगलवार सुबह कार लेकर घुसने की कोशिश की। लेकिन सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। इस शख्स का नाम शांतनु रेड्डी है और वह कर्नाटक का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है। 

चिप फिट करने का दावा 

पुलिस का कहना है कि रेड्डी के पास किराए की कार है। रेड्डी ने बताया कि किसी ने उसके अंदर चिप फिट कर दी है और उसे कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन पुलिस ने कहा कि उसकी यह बात गलत है और वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है।