दिल्ली स्थित एम्स में शनिवार शाम को भीषण आग लग गई और यह बढ़ती हुई पाँचवीं मंजिल तक पहुँच गई। कुछ घंटे की मशक्क़त के बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया था लेकिन आग फिर से भड़क गई थी। लेकिन दमकलकर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर फिर से क़ाबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। दमकल की 34 से ज्यादा गाड़‍ियों की मदद से आग पर क़ाबू पाया गया। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। एनडीआरएफ़ की 2 टीमों की मदद से आग पर क़ाबू पाया गया।