भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के.कविता संसद के आगामी सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर 10 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगी। गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इनके इस विरोध प्रदर्शन में महिला संगठन, सभी 29 राज्यों के प्रतिनिधि और महिला अधिकारों और सशक्तिकरण में विश्वास करने वाले राजनीतिक दल भी उपस्थित रहेंगे।
महिला आरक्षण विधेयक: 10 मार्च से धरने पर बैठेंगी के.कविता
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025

महिला आरक्षण विधेयक पर बीआरएस पार्टी के दृष्टिकोण के बारे में बोलते हुए, कविता ने कहा, "तेलंगाना विधानसभा में सीएम केसीआर गारू के नेतृत्व में बीआरएस पार्टी ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया था कि जब भी लोकसभा विधेयक पारित करेगी, बीआरएस इसका समर्थन करेगी।
























