सबरीमला में दो महिलाओं के प्रवेश के बाद जय राजन नाम के एक व्यक्ति ने आत्म हत्या कर ली, ऐसा दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। ‘वी नेवर क्विट’ नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि सबरीमला मंदिर में दो माओवादी महिलाएँ के प्रवेश के बाद मंदिर की पवित्रता नष्ट हो गई। इस वजह से जय राजन ने आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं, यह भी दावा किया गया कि 2 महीने के भीतर यह चौथा भक्त था, जिसने ख़ुदकुशी कर ली।
क्या सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश पर जय राजन ने की ख़ुदख़ुशी?
- असत्य
- |
- 5 Jan, 2019
सबरीमला में दो महिलाओं के प्रवेश के बाद जय राजन नाम के एक व्यक्ति ने आत्म हत्या कर ली।
