loader

पुल हादसे के बाद भी मोरबी में बीजेपी 62 हज़ार वोटों से जीती

गुजरात चुनाव से ऐन पहले जब राज्य में मोरबी का झूलता पुल हादसा हुआ था तो बीजेपी के वोटबैंक के प्रभावित होने के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसा इसलिए कि वहाँ हादसे के बाद लाशों की कतारें लग गई थीं और इसके लिए लापरवाही को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिस मोरबी ने लाशों की कतारें देखी थीं वहाँ भी बीजेपी को ख़ूब वोट मिले। बीजेपी के उम्मीदवार को उनके विरोधी उम्मीदवार से दोगुने से ज़्यादा वोट मिले और क़रीब 62 हज़ार वोटों के अंतर से जीत हुई।

गुजरात के मोरबी शहर में 30 अक्टूबर को दशकों पहले बना झूलता पुल ढह गया था। उसमें 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। उस पुल का तब नवीनीकरण किया गया था और उसे चार दिन पहले ही फिर से खोला गया था। जांच ने नगरपालिका अधिकारियों की विफलता की ओर इशारा किया है क्योंकि नवीकरण ठेकेदार ने कथित तौर पर मानदंडों का पालन नहीं किया था।

ताज़ा ख़बरें

पहले कुछ लोग कयास लगा रहे थे कि इसका चुनाव पर असर होगा। लेकिन विधानसभा चुनाव के परिणाम पर इसका कैसा प्रभाव पड़ा, यह चुनावी नतीजे ही बताते हैं। पहले यह सीट कांग्रेस की झोली में थी।

मोरबी विधानसभा सीट पर बीजेपी के कांतिलाल अमृतिया को 1 लाख 14 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले, जबकि कांग्रेस के जयंतीलाल पटेल को 52 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले। पाँच बार के विधायक अमृतिया ने इस चुनाव में अपना अभियान पुल दुर्घटना स्थल पर अपने बचाव अभियान के ईर्द-गिर्द रखा था। सोशल मीडिया पर आए कुछ वीडियो में कथित तौर पर अमृतिया को मोरबी पुल हादसे में लोगों को बचाते हुए देखा गया था। उनके नदी में तैरने के वीडियो वायरल हुए थे। 

पुल का ज़िम्मा बीजेपी शासित मोरबी नगरपालिका के पास था। उसने संचालन और रखरखाव के लिए इसे ओरेवा समूह के अजंता मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड को दे दिया था। 
मोरबी हादसे के लिए कई गड़बड़ियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है। गुजरात हाई कोर्ट की एक डिवीजन बेंच ने मोरबी में हुए पुल हादसे का स्वत: संज्ञान लिया था। हाईकोर्ट ने मोरबी नगरपालिका को फटकार लगाते हुए ओरेवा ग्रुप की कंपनी अजंता मैन्युफैक्चरिंग को ब्रिज की मरम्मत का ठेका दिए जाने पर सवाल उठाया था।

हाई कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को और राज्य के मानवाधिकार आयोग को नोटिस भी जारी किया था। हाई कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकार बताए कि उसने इस हादसे को लेकर क्या-क्या कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने इस मामले में शुक्रवार को मोरबी नगरपालिका के चीफ अफसर (सीओ) संदीप सिंह जाला को निलंबित कर दिया था।

गुजरात से और ख़बरें

कांग्रेस और आप ने इस घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा था और दावा किया था कि एक पुल का ठीक से रखरखाव नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा था कि यह पुल हादसा सत्ताधारी दल के विकास के दावों की पोल खोल रहा था।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 2017 में अमृतिया कांग्रेस के बृजेश मेरजा से हार गए थे। हालाँकि, मेरजा ने 2020 में बीजेपी का दामन थाम लिया था, बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में बाद का उपचुनाव जीता और भूपेंद्र पटेल की निवर्तमान सरकार में मंत्री बने। हालाँकि, बीजेपी ने फिर से चुनाव लड़ने के लिए मेरजा को टिकट देने से इनकार कर दिया और इसके बजाय अमृतिया को मैदान में उतारा, जो 1995, 1998, 2002, 2007 और 2012 में लगातार पाँच बार इस सीट से जीते थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें