कोरोना महामारी के दौरान कई बार गुजरात हाई कोर्ट से फटकार खा चुकी गुजरात सरकार को एक बार और अदालत की खरी-खोटी सुननी पड़ी है। अदालत ने राज्य सरकार से पूछा है कि क्या वह वैक्सीन ख़रीदने के लिए पांच साल की योजना पर काम कर रही है।
क्या गुजरात सरकार वैक्सीन ख़रीदने के लिए ‘पंचवर्षीय योजना” पर काम कर रही है: कोर्ट
- गुजरात
- |
- 29 Mar, 2025
कोरोना महामारी के दौरान कई बार गुजरात हाई कोर्ट से फटकार खा चुकी गुजरात सरकार को एक बार और अदालत की खरी-खोटी सुननी पड़ी है।

सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि 18-44 साल के आयु वर्ग वालों के लिए 6.5 करोड़ वैक्सीन की ज़रूरत है और सरकार ने दो कंपनियों को 3 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है लेकिन कंपनियों ने कहा है कि वे वैक्सीन की लगातार सप्लाई नहीं कर सकते।
सरकार की ओर से यह कहे जाने पर कि वह ज़्यादा से ज़्यादा वैक्सीन का इंतजाम कर रही है, अदालत ने कहा कि उसे सरकार की नेक नीयत पर शक नहीं है लेकिन कुछ और क़दम उठाए जाने की ज़रूरत है। मामले में अगली सुनवाई 15 जून को होगी।