महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे क्या किसी के लिए भी आदर्श हो सकता है? कुछ नफ़रत फैलाने वालों को छोड़ दिया जाए तो शायद इसका जवाब 'नहीं' होगा। लेकिन गुजरात के कुछ स्कूलों में नाथूराम गोडसे का ऐसा ही महिमामंडन किए जाने का मामला आया है। सोमवार को वलसाड ज़िले के कई सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों के लिए 'मेरे आदर्श नाथूराम गोडसे' विषय पर भाषण प्रतियोगिता की गई। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों ने भाग लिया। इसके लिए पुरस्कार भी दिए गए। यह वही गोडसे है जिसको 1949 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के लिए फांसी दी गई थी।