कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात के दाहोद में आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान राज्य के आदिवासी मतदाताओं को साधने की कोशिश की।
जल, जंगल और ज़मीन का आंदोलन है आदिवासी सत्याग्रह: राहुल
- गुजरात
- |
- 10 May, 2022
गुजरात के चुनाव में पाटीदार मतदाताओं के बाद आदिवासी मतदाता सबसे अहम हैं लेकिन क्या गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस आदिवासी मतदाताओं के बीच अपने समर्थन में इजाफा कर पाएगी?

रैली में राहुल गांधी ने कहा कि ये धन, ये जल, जंगल, जमीन किसी उद्योगपति की नहीं है; ये आदिवासियों का है, गरीबों का है लेकिन इसका फायदा उन लोगों को नहीं मिलता है।
राहुल ने कहा कि गुजरात की हर ईंट को आदिवासियों ने अपने खून-पसीने से सींचा है। लेकिन उन्हें उनके हक़ और भागीदारी से वंचित रखा गया और आदिवासी सत्याग्रह जल, जंगल और ज़मीन का आंदोलन है। उन्होंने कहा कि हमने आपको मनरेगा दिया, पूरे देश में इस योजना को चलाया और करोड़ों लोगों को मनरेगा से फायदा मिला।