गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन का तीसरा मामला मिला है। 71 साल का एक शख़्स 28 नवंबर को जिम्बाब्वे से जामनगर लौटा था और 2 दिसंबर को उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके सैंपल को जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भेजा गया था। इसमें सामने आया है कि यह शख़्स ओमिक्रॉन से संक्रमित है।
गुजरात के जामनगर में मिला भारत में ओमिक्रॉन का तीसरा मामला
- गुजरात
- |
- 4 Dec, 2021
गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन का तीसरा मामला मिला है। 71 साल का एक शख़्स 28 नवंबर को जिम्बाब्वे से जामनगर लौटा था।

कर्नाटक में ही इस वैरिएंट से संक्रमण के दो मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक शख़्स अफ्रीका का ही है और वह भारत छोड़कर जा चुका है जबकि दूसरा शख़्स बेंगलुरू का है।
गुजरात के स्वास्थ्य महकमे के अफ़सर ने एएनआई को बताया कि इस शख़्स को आइसोलेट कर दिया गया है और जहां यह रहते हैं, वहां पर एक माइक्रो कन्टेन्मेंट ज़ोन बना दिया गया है। इस इलाक़े में स्वास्थ्य महकमा लोगों की जांच करेगा।