दलित IPS खुदकुशी केसः जबरन पोस्टमॉर्टम का आरोप, विवादित एसपी हटाया, सोनिया का पत्र
Dalit IPS Y Puran Kumar Death: हरियाणा के दलित आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की पत्नी ने चंडीगढ़ पुलिस पर पोस्टमार्टम में जल्दबाजी और लापरवाही का आरोप लगाया है। सरकार ने लीपापोती के लिए एसआईटी बनाई है। मायावती ने बीजेपी को बचाते हुए बयान दिया है।
वाई पुरन कुमार को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। दलित नेता भी बोल रहे हैं
वाई पुरन कुमार मामले का अपडेट
- काफी आरोप लगने के बाद हरियाणा सरकार ने शनिवार को रोहत के एसपी नरेंद्र बिजरनिया को हटाया।
- सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर के मामले में पूरी तरह चुप्पी साध रखी है। सूत्रों ने कहा- उन्हें छुट्टी पर भेजा जा सकता है
- पुरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत कुमार ने शनिवार को कहा कि पुलिस पोस्टमॉर्टम में जल्दबाज़ी क्यों कर रही है।
- कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पुरन कुमार की मौत पर दुख जताते हुए अमनीत को पत्र लिखा है।
- बीएसपी नेता मायावती ने बीजेपी को बचाते हुए कहा कि दलितों के साथ ऐसा अन्याय लंबे समय से हो रहा है।
- भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद शनिवार को चंडीगढ़ जाकर पुरन कुमार की पत्नी से मिलने वाले हैं।
- कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा आईपीएस पुरन कुमार के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
- सुरजेवाला ने कहा- जब एक आईपीएस के साथ ऐसा हो रहा है तो देश की बाकी जनता के साथ क्या हो रहा होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है।