हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक बयान को लेकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। खट्टर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में एक महिला का मजाक उड़ाया जब उसने उनसे अपने पड़ोसी गांव में रोजगार मिलने के लिए एक फैक्ट्री लगाने की मांग कर दी। मुख्यमंत्री ने उस मांग पर कथित तौर पर महिला से कहा कि उसे चंद्रयान-4 मिशन पर भेजा जाएगा।