कांग्रेस हरियाणा में आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए कार्रवाई करेगी। इस बीच कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में जाने की चर्चा शुरू हो गई है। आरोप है कि बिश्नोई ने बीजेपी-जेजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया था। कार्तिकेय शर्मा एक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। इसके अलावा वो हरियाणा के चर्चित नेता रहे विनोद शर्मा के बेटे हैं। जिस मनु शर्मा का नाम मॉडल जेसिका लाल हत्याकांड में दोषी के रूप में आय़ा था, वो कार्तिकेय का ही भाई है।