पाकिस्तान से भेजी गई 200 किलो हेरोइन को भारतीय नेवी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने ईरान की एक नाव से जब्त किया है। हेरोइन की कीमत 1200 करोड़ रुपए है और यह अफगानिस्तान में बनी हुई है। बताया गया है कि इसे भारत और श्रीलंका में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। इस मामले में ईरान के छह नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ईरान की इस नाव को केरल के कोच्चि में पकड़ा गया।
भारत में बेचने के लिए लाई जा रही 1200 करोड़ की हेरोइन जब्त
- देश
- |
- 8 Oct, 2022
हेरोइन की तस्करी के पीछे पाकिस्तान में सक्रिय हाजी सलीम का ड्रग कॉर्टेल है।

एनसीबी के सीनियर अफसर संजय कुमार सिंह ने बताया कि हेरोइन की इस तस्करी के पीछे पाकिस्तान में सक्रिय हाजी सलीम का ड्रग कॉर्टेल है।
एनसीबी के सीनियर अफसर संजय कुमार सिंह ने बताया कि हाजी सलीम का नेटवर्क और कई अन्य नेटवर्क इस पूरे इलाके में हेरोइन की तस्करी करते हैं। इस मामले में गिरफ्तार किए गए ईरान के सभी छह नागरिकों से पूछताछ की जा रही है। 2021 में 300 किलो और 337 किलो की हेरोइन को एनसीबी ने जब्त किया था।