भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,752 मामले सामने आए हैं। भारत में वायरस का संक्रमण शुरू होने के बाद से यह एक दिन में अब तक के सबसे ज़्यादा मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, देश में अब तक इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 23,452 हो गयी है और 723 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है।