मरकज़ निज़ामुद्दीन में हुए धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए तमिलनाडु के 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने यह जानकारी दी है। दिल्ली में 13-15 मार्च तक इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था और इसमें 2500 लोग शामिल हुए थे। भारत के अलग-अलग राज्यों सहित विदेशों से भी लोग इसमें शामिल हुए थे।