दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा है कि हर महीने के पहले मंगलवार को ग्रेटर कैलाश के अलग-अलग इलाक़ों में सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा। भारद्वाज ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। पहला सुंदर कांड का पाठ 18 फ़रवरी को प्राचीन शिव मंदिर, चिराग दिल्ली में हो चुका है।