कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' ने अग्निवीर मुद्दे को फिर से गरमा दिया है। सेना ने जब चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती स्कीम मोदी सरकार की सलाह पर निकाली थी तो बिहार समेत कई राज्यों में युवकों ने इसका भारी विरोध किया था। भागलपुर में जब राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा शुक्रवार शाम को पहुंची तो पूर्व अग्निवीर अमरनाथ ने अपनी दर्दभरी दास्तान सुनाई। इस दौरान राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर तीखा हमला बोला। पूर्व अग्निवीर जवान अमरनाथ जायसवाल की कहानी ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींचा। हालांकि, इस आयोजन के दौरान प्रशासन पर बिजली कटौती का गंभीर आरोप भी लगा।