कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' ने अग्निवीर मुद्दे को फिर से गरमा दिया है। सेना ने जब चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती स्कीम मोदी सरकार की सलाह पर निकाली थी तो बिहार समेत कई राज्यों में युवकों ने इसका भारी विरोध किया था। भागलपुर में जब राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा शुक्रवार शाम को पहुंची तो पूर्व अग्निवीर अमरनाथ ने अपनी दर्दभरी दास्तान सुनाई। इस दौरान राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर तीखा हमला बोला। पूर्व अग्निवीर जवान अमरनाथ जायसवाल की कहानी ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींचा। हालांकि, इस आयोजन के दौरान प्रशासन पर बिजली कटौती का गंभीर आरोप भी लगा।
अग्निवीर अमरनाथ की कहानी सुनिए, भागलपुर में लोगों ने राहुल की रैली में अंधेरे में सुनी
- देश
- |
- |
- 23 Aug, 2025
Agni veer Rahul Gandhi Bhagalpur Rally: मोदी सरकार की सेना में अग्निवीर स्कीम काफी चर्चा में रही है। लेकिन बिहार के पूर्व अग्निवीर अमरनाथ जायसवाल के साथ जो बीता, वो काफी दर्दभरा है। शुक्रवार को राहुल गांधी भागलपुर रैली में अमरनाथ ने अपनी दास्तान सुनाई। आप भी सुनिए।

अग्निवीर अमरनाथ भागलपुर में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में अपनी कहानी बताते हुए