भारत के नागर विमानन नियामक प्राधिकरण, नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने सोमवार को आदेश जारी किया है कि देश में बोइंग विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच की तत्काल जांच की जाए। यह आदेश हाल ही में हुए एयर इंडिया की उड़ान AI171 के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रारंभिक जांच के बाद आया है। इस जाँच में फ्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर सवाल उठे हैं। पायलट और को पायलट की वाइस रिकॉर्डिंग से पता चला है कि हादसे से पहले फ्यूल बंद हो गया था। इसी बीच अब डीजीसीए का आदेश आया है और इसने सभी भारतीय एयरलाइनों को 21 जुलाई तक इस जांच को पूरा करने और इसकी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।
बोइंग विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच की अगले हफ़्ते तक जांच हो, DGCA का आदेश
- देश
- |
- 14 Jul, 2025
Ahmedabad Plane Crash: बोइंग विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर 2018 में अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन द्वारा जारी सलाह के अनुसार अब भारत में जाँच पर जोर क्यों दिया जा रहा है? जानिए, डीजीसीए ने क्या आदेश निकाला है।

डीजीसीए का यह निर्देश 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की दुर्घटना के बाद आया है। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हादसे में विमान के टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद दोनों इंजनों में ईंधन की आपूर्ति अचानक बंद हो गई थी। इस कारण विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जांच में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से पता चला कि एक पायलट ने दूसरे से पूछा, 'आपने ईंधन क्यों बंद किया?' जिसका जवाब था, 'मैंने नहीं किया।' जांच में यह भी सामने आया कि ईंधन नियंत्रण स्विच 'रन' से 'कटऑफ' स्थिति में चले गए थे, जिसके कारण दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया था।