भारत के नागर विमानन नियामक प्राधिकरण, नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने सोमवार को आदेश जारी किया है कि देश में बोइंग विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच की तत्काल जांच की जाए। यह आदेश हाल ही में हुए एयर इंडिया की उड़ान AI171 के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रारंभिक जांच के बाद आया है। इस जाँच में फ्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर सवाल उठे हैं। पायलट और को पायलट की वाइस रिकॉर्डिंग से पता चला है कि हादसे से पहले फ्यूल बंद हो गया था। इसी बीच अब डीजीसीए का आदेश आया है और इसने सभी भारतीय एयरलाइनों को 21 जुलाई तक इस जांच को पूरा करने और इसकी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।