आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग अपराधियों को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।उसकी जगह शाह उन लोगों को निशाना बना रहे हैं जो दिल्ली में बढ़ते अपराध के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। केजरीवाल ने यह बयान दिल्ली में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी की आलोचना करते हुए दिया।
पीएम सीएम बिल पर केजरीवाल का अमित शाह को जबरदस्त जवाब, धनखड़ पर भी बोले HM
- देश
- |
- |
- 25 Aug, 2025
Amit Shah vs Arvind Kejriwal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर पीएम-सीएम बिल के संदर्भ में टिप्पणी की। केजरीवाल ने पूछा आप क्यों अपराधियों को सीएम बना रहे हैं। अमित शाह ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर भी बयान दिया।

अमित शाह और अरविन्द केजरीवाल