केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरसीओएम) और इसके प्रमोटर-डायरेक्टर अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को 2000 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान से जुड़े कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की है।