राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अरूण मिश्रा ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ़ की। मिश्रा ने एक कार्यक्रम में कहा कि शाह ने जम्मू-कश्मीर में एक नये युग की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।
अरूण मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर के लिए क्यों की अमित शाह की तारीफ़?
- देश
- |
- 12 Oct, 2021
सुप्रीम कोर्ट का जज रहने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की खुलेआम तारीफ़ कर अरुण मिश्रा विवादों में रह चुके हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 28वें स्थापना दिवस के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में मिश्रा ने कहा कि भारत पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाने का नियम बन गया है और ऐसा अंतरराष्ट्रीय ताक़तों के इशारे पर होता है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग मानवाधिकारों को लेकर सलेक्टिव एप्रोच रखते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग मानवाधिकारों को राजनीतिक फ़ायदे-नुक़सान के चश्मे से देखते हैं। उन्होंने कहा कि सलेक्टिव व्यवहार लोकतंत्र के लिए बेहद ख़तरनाक है।