दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कम से कम दो हफ़्ते और जेल में बिताएँगे। अदालत ने सोमवार को उनकी हिरासत की अवधि को दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। ईडी ने आप नेता की एजेंसी की हिरासत की मांग नहीं की, जिसके बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब तक वह ईडी की हिरासत में थे।
कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा
- देश
- |
- 1 Apr, 2024
अरविंद केजरीवाल को अदालत से कोई राहत नहीं मिली और उनको अब आगे भी जेल में ही रहना पड़ेगा। जानिए, अदालत ने क्या फ़ैसला दिया।

केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले के सिलसिले में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ईडी ने केजरीवाल के 'असहयोगात्मक व्यवहार' का हवाला देते हुए उनकी पंद्रह दिनों की न्यायिक हिरासत मांगी। सोमवार को हिरासत खत्म होने पर सीएम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के सहयोग से जेल से ही दिल्ली पर शासन कर रहे हैं और अपने कैबिनेट सहयोगियों को अपने आदेश दे रहे हैं।