मणिपुर में लंबे समय से चली आ रही अशांति को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार, मणिपुर सरकार और कुकी-ज़ो समूहों के बीच गुरुवार को एक त्रिपक्षीय समझौता (सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस - SoO) पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें मणिपुर की क्षेत्रीय स्थिति को बनाए रखने, राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (एनएच-2) को यातायात और आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही के लिए खोलने, और उग्रवादी शिविरों को हटाने करने पर सहमति बनी।
मणिपुर में पीएम मोदी के जाने से पहले कुकी ज़ो समूह से केंद्र सरकार का समझौता
- देश
- |
- |
- 4 Sep, 2025
Manipur Kuki Zo PM Visit: मणिपुर के कुकी-ज़ो समूहों ने शांति बहाल करने, एनएच-2 को यातायात और जरूरी वस्तुओं के लिए खोलने, और उग्रवादी शिविरों को हटाने के लिए केंद्र सरकार से समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह घटनाक्रम पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा से पहले सामने आया है।

मणिपुर में शांति बहाली के लिए कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं। फाइल फोटो