बांग्लादेश संकट पर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक
जब राहुल गांधी ने पूछा कि क्या भारत सरकार को शेख हसीना की योजनाओं के बारे में कोई जानकारी है, तो जयशंकर ने विपक्षी नेताओं को बताया कि भारत ने उनसे अपनी भविष्य की कार्रवाई के बारे में बात की है, लेकिन फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया जा सकता है।
बांग्लादेश की सेना से संपर्कः विदेश मंत्री जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में यह भी बताया कि भारत ने बांग्लादेश की सेना के चीफ से संपर्क किया है। भारत ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर-उस-ज़मान से कहा कि बांग्लादेश में शांति, कानून और व्यवस्था और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली की जाए।