प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न नीतिगत मामलों पर चर्चा के लिए शनिवार को नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। तमाम विपक्षी मुख्यमंत्रियों ने बैठक में भाग नहीं लिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, ने बैठक में भाग लिया। लेकिन उनका माइक बंद किए जाने और बोलने के लिए सिर्फ पांच मिनट दिए जाने की वजह से उन्होंने बैठक के बीच वॉकआउट कर दिया। लेकिन बैठक में शामिल लोगों की नजरें बिहार के सीएम नीतीश कुमार को तलाश रही थीं लेकिन वे बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे।
नीति आयोग की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार क्यों नहीं पहुंचे?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नीति आयोग की बैठक में शनिवार 27 जुलाई को बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी नहीं पहुंचे। इसे लेकर तमाम अटकलें शुरू हो चुकी हैं। हालांकि नीतीश खुद बजट 2024 से संतुष्ट हैं। लेकिन फिर भी वो इतनी महत्वपूर्ण बैठक में नहीं आए। दूसरी तरफ पीएमओ से भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को स्पष्ट निर्देश था कि उन्हें बैठक में आना है। लेकिन ममता बनर्जी ने फिलहाल रंग में भंग कर दिया है। जानिए पूरी बातः
