बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया को लेकर विवाद चरम पर है। वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम और बिहार के अन्य वीडियो पत्रकारों ने इस प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं को उजागर किया है। विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस इसे पहले से ही वोट चोरी की साजिश कह रहे थे।
बिहार SIR धांधली पर बड़ा खुलासा, फॉर्म भरे बिना ही जमा हो गए, तेजस्वी-राहुल की आशंका सही निकली
- देश
- |
- |
- 19 Jul, 2025
Bihar SIR controversy: बिहार में मतदाता सूची में विशेष बदलाव प्रक्रिया विवादों में उलझ गई है। वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने पटना में मतदाता सूची धोखाधड़ी का पर्दाफ़ाश किया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की आशंकाएं सही साबित हो रही हैं।

अजीत अंजुम के ताजा वीडियो में पटना के एक ब्लॉक कार्यालय में ‘SIR’ फॉर्म्स में फर्जीवाड़े के सबूत पेश किए गए हैं। जहां मतदाताओं को यह कहते देखा और सुना जा सकता है कि उनकी सहमति या हस्ताक्षर के बिना उनके नाम से फॉर्म जमा किए गए। इस खुलासे ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठा दिए हैं।