ट्विटर पर अपने नफ़रत वाली पोस्टों के लिए सुर्खियों में आईं जेएनयू की नयी वीसी शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित अब व्याकरण की ग़लतियों के लिए निशाने पर हैं। जिन्होंने पंडित को निशाना बनाया है उनमें बीजेपी के सांसद भी शामिल हैं।