ट्विटर पर अपने नफ़रत वाली पोस्टों के लिए सुर्खियों में आईं जेएनयू की नयी वीसी शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित अब व्याकरण की ग़लतियों के लिए निशाने पर हैं। जिन्होंने पंडित को निशाना बनाया है उनमें बीजेपी के सांसद भी शामिल हैं।
जेएनयू की नयी वीसी का नोट निरक्षरता की प्रदर्शनी: बीजेपी नेता वरुण गांधी
- देश
- |
- 9 Feb, 2022
जेएनयू के पूर्व वीसी जगदीश कुमार की तरह ही नयी वीसी शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित भी विवादों में फँस गई हैं। जानिए क्यों उनके एक नोट को निरक्षरता की प्रदर्शनी कहा जा रहा है।

शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित की जिन व्याकरण संबंधी ग़लतियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं वह जेएनयू में वीसी के तौर पर उनकी पहली प्रेस विज्ञप्ति है। इसमें व्याकरण संबंधी ग़लतियाँ बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी गिनाई हैं। उन्होंने कहा, 'नए जेएनयू वीसी की यह प्रेस विज्ञप्ति निरक्षरता की एक प्रदर्शनी है, जो व्याकरण संबंधी ग़लतियों से भरी हुई है (would strive vs will strive; students friendly vs student-friendly; excellences vs excellence)। इस तरह की औसत दर्जे की नियुक्तियाँ हमारी मानव पूंजी और हमारे युवाओं के भविष्य को नुक़सान पहुंचाने का काम करती हैं।'