राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों के हल्लाबोल के ख़िलाफ़ शुक्रवार को बीजेपी सांसद मैदान में उतरे। बीजेपी सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।
सांसदों का निलंबन: बीजेपी सांसद भी उतरे मैदान में, संसद परिसर में किया प्रदर्शन
- देश
- |
- 3 Dec, 2021
संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर जोरदार हंगामा जारी है। बीजेपी के सांसद भी विपक्षी सांसदों के ख़िलाफ़ मैदान में उतर गए हैं।

जबकि विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर एक बार फिर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान विपक्षी और बीजेपी सांसद आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से ख़ूब नारेबाज़ी भी हुई।
इस बारे में बीजेपी सांसद जी. वी. एल. नरसिम्हा ने ‘आज तक’ से कहा कि विपक्षी सांसदों ने सदन में हिंसा के रास्ते को अपनाया और उन्हें महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने आकर माफ़ी मांगनी चाहिए न कि प्रदर्शन करना चाहिए।