बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत हासिल की और मेघालय व नागालैंड में सत्ताधारी गठबंधन में सत्ता में लौटने की ओर अग्रसर दिख रही है।
उत्तर-पूर्व: तीनों राज्यों में सत्ता में बीजेपी, जानें पीएम क्या बोले
- देश
- |
- 3 Mar, 2023

बीजेपी ने उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों के चुनाव में कैसा प्रदर्शन किया और किस तरह से उसने जीत हासिल की? जानिए वह अब कैसे सरकार बनाने के प्रयास में है और इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा।

त्रिपुरा में पार्टी ने वाम-कांग्रेस गठबंधन और तिप्रा मोथा को मात दी, जो कि आदिवासी सीटों पर एक ताकत के रूप में उभरा था। त्रिपुरा में 32 सीटों पर जीत हासिल की, जो बहुमत के निशान से एक अधिक थी। इसने नागालैंड में वरिष्ठ गठबंधन सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ सत्ता बरकरार रखी। मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी यानी एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। एनपीपी और बीजेपी ने राज्य में पांच साल तक एक साथ शासन किया लेकिन चुनाव अलग-अलग लड़े। दोनों ने कहा है कि वे फिर से गठबंधन करेंगे।


























