भारतीय जनता पार्टी हर मंच से कहती रही है कि वह सत्ता में आने पर देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को देश से बाहर कर देगी। बीजेपी के नेता इन्हें घुसपैठिया कहकर बुलाते हैं। केंद्र की सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया था। इस ख़बर में हम बात करेंगे कि बीजेपी और उसके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इन लोगों के लिए क्या सोच रखती है और आख़िर वे इन लोगों को कहां, कैसे और किस देश में भेजेंगे।