यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह अकेले बीजेपी नेता नहीं हैं, जिन पर इस तरह का आरोप लगा हो। बीजेपी में ऐसे नेताओं की भरमार है। देश की नामी पहलवानों के धरने का आज 5वां दिन है लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफआईआर तक नहीं लिखी। अब सारा दारोमदार सुप्रीम कोर्ट पर है, जहां कल शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होनी है।