यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह अकेले बीजेपी नेता नहीं हैं, जिन पर इस तरह का आरोप लगा हो। बीजेपी में ऐसे नेताओं की भरमार है। देश की नामी पहलवानों के धरने का आज 5वां दिन है लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफआईआर तक नहीं लिखी। अब सारा दारोमदार सुप्रीम कोर्ट पर है, जहां कल शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होनी है।
ब्रजभूषण शरण सिंह पर बीजेपी की चुप्पी नई बात नहीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न के आरोपों से बुरी तरह घिरे हुए हैं। बीजेपी ने अपने सांसद के आरोपों पर चुप्पी साध रखी है। महिलाओं को लेकर बड़ी बड़ी बातें करने वाली बीजेपी की चुप्पी पर विपक्ष महिला पहलवानों को लेकर आक्रामक है। लेकिन बीजेपी से जुड़े और आपराधिक केसों का सामना कर रहे चुनिन्दा अन्य नेताओं के बारे में भी जानिए, जिन पर बीजेपी ने कभी जुबान नहीं खोली।

बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह।